राजस्थान हाई कोर्ट ने माँगे डिस्ट्रिक्ट जज की 85 पोस्ट के लिये एप्लिकेशन
IQBAL
NEW DELHI :- राजस्थान हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक जज की 85 पोस्ट के लिये आवेदन माँगे हैं आवेदन करने प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होकर 27 फ़रवरी को समाप्त होगी
रिक्तियाँ 85
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि –27 जनवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथि –27 फ़रवरी 2021
आयु सीमा :- 01-01-2022
योग्यता – विधि डिग्री साथ ही 7 वर्ष का अधिवक्ता के रूप में काम करने का अनुभव
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग /पिछड़ा वर्ग /अन्य राज्य के आवेदकों को:- 1100/-
एस.सी./ एस.टी :- 550
भुगतान का माध्यम :- राजस्थान इमित्रा, क्रेडिट कार्ड
डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, इ चालान के माध्यम से होगा
आवेदन का भुगतान 28 फ़रवरी 2021 तक किया जा सकता है
चयन :- प्री, मैंस एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा
जो अभ्यर्थी प्री परीक्षा को पास करेंगे वह मुख्य परीक्षा में बैठेंगे मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा अंतिम चयन में मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के मर्क्स की जोड़े जायेंगे प्री परीक्षा के मार्कस का चयन प्रक्रिया में कोई योगदान नहीं होता है
DOWNLOAD NOTIFICATION CLICK ON:-DJC53