Latest 2022 Jobs Uttrakhand Civil Judge Vacancies

New Delhi :- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज जूनियर डिवीज़न के 13 पदों पर नियुक्ति के लिये आवेदन मांगे गये हैं आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गयी है

इस बार 11 सीटों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये रखा गया है, बाक़ी 2 सीटों को पिछड़ा वर्ग के लिये रखा गया है, सीटों की संख्या को घाटाया बढ़ाया जा सकता है

 Important Dates 
Starting Date for apply Online 31/12/2021
Closing Date for Apply Online 20/01/2022
Last date Payment of Exam Fee 20/01/2022

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता –
1:- भारतीय किसी भी विश्व विद्यालय से लॉ डिग्री धारक
2:- देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान
3:- कम्प्यूटर संचालन में बेसिक जानकरी

आयु : – आयु गणना की विनिश्चायक तिथि 01 जुलाई , 2021 है । इस तिथि को अभ्यर्थी की न्यूनतम् आयु 22 वर्ष तथा अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए ,

अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई , 1985 या इससे तथा 01 जुलाई , 1999 के बाद का नहीं होना चाहिए ।

अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़े वर्गों तथा अन्य ऐसी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के मामले में जिन्हें सरकार द्वारा समय – समय पर अधिसूचित किया जाय , अधिकतम आयु उतनी बढ़ायी जायेगी जैसा कि सरकार द्वारा विहित किया जाये ।

आवेदन शुल्क :- कोविड – 19 काल के चलते आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गयी है

आप आवेदन करने के लिये आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है

https://www.ukpsc.gov.in/

Youtube Link :- Click Here 

Download official Notification :- Click Here

PCS(J)_2021_vigyapan