बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार ( बियाडा ) में लॉ जॉब
बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार प्रथम तल , उद्योग भवन , पूर्वी गाँधी मैदान , पटना -800004
Website www.biadabihar.in , Email- [email protected] , Phone / Fax : 0612-2675352 / 2675296 /
बिहार में औद्योगिक विकास के लिए समर्पित राज्य सरकार का उपक्रम बिहार औद्यागिक क्षेत्र विकास प्राधिकार ( बियाडा ) अनुबंध पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित करता है :
नियुक्ति के लिए विज्ञापन
RECRUITMENT DETAILS
Sr. No. | Name of the Post | No. of Post & Category | Nature of Service | Emoluments | Eligibility | Experience |
1. |
Deputy General Manager ( DGM ) – Legal
|
UR – 01 |
Contract |
Per Month Rs.75,000 1,25,000
|
LLB ( Bachelor of Law ) |
9 years of experience in which 4 years should be Industrial experience or relevant Industrial experience .
|
2. |
Manager – Legal
|
Total = 2 UR – 01 & MBC – 01
|
Contract |
Per Month Rs . 60,000-90,000
|
LLB ( Bachelor of Law ) |
6 years experience in which 2 years should b Industrial experience or relevant Industrial experience .
|
3. |
Young Professional – Legal
|
Total 5 UR – 2 , UR ( F ) -1 , MBC – 1 , SC – 1 |
Contract |
50.000 per Month
|
5 years Integrated BA / LLB degree from recognised / University / Institute
|
Experienced professional will be preferred |
POST -1 & 2
सामान्य निर्देश : *
योग्य महिला अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में संगत कोटि ( आरक्षित / गैर आरक्षित ) के पुरुष उम्मीदवारों से पदों को भरा जायेगा ।
1 – अनुबंध अवधि 3 ( तीन ) वर्ष के लिए होगी ।
2- सभी पद व्यवसाय निषेध ( नन प्रैक्टिशिंग ) है ।
3 – चयनित अभ्यर्थी का पदस्थापन राज्य या उसके बाहर कहीं भी किया जा सकता है ।
4- अनुभव हेतु मात्र Post Qualification Experience की ही गणना की जायेगी ।
5- दिनांक 31.10.22 को अधिकतम आयु 45 वर्ष है ।
6 — प्राधिकार में कार्यरत उम्मीदवारों के लिए आयु में अतिरिक्त 5 वर्ष की छुट होगी ।
7- अनुबंध पारिश्रमिक में सभी भत्ता समाहित है ।
8 आवेदन पत्र बियाडा के वेबसाईट www.biadabihar.in के द्वारा ऑन लाईन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे । बियाडा के वेबसाईट पर उपलब्ध Link में दिये गये प्रक्रियानुसार ही आवेदन पत्र ऑनलाईन माध्यम से समर्पित होना चाहिए ।
9 ऑनलाईन आवेदन स्वीकार करने की तिथि दिनांक 03.10.22 को 10:00 बजे प्रातः से दिनांक 17.10.22 संध्या 5:00 बजे तक होगा ।
10- आवेदन हेतु निर्धारत शुल्क 500 / – रूपये ऑनलाईन ही स्वीकार किया जायेगा ।
11 – बियाडा के पास किसी भी आवेदन को बिना कोई सूचना दिए रदद करने का अधिकार है । इस संबंध में प्रबंध निदेशक का निर्णय अंतिम होगा ।
12- किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में न्यायालय क्षेत्र पटना होगा ।
13- बिहार राज्य के स्थायी निवासियों के लिए ही आरक्षण की सुविधा लागू होगी , इसके लिए उन्हें आवासीय प्रमाण – पत्र एवं आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा ।
आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी के लिए बियाडा वेवसाईट www.biadabihar.in/Recruitment देखा जा सकता है ।
POST -3
सामान्य निर्देश : * योग्य महिला अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति पदों को भरा जायेगा ।
- विन्दु -1 के लिए अनुबंध अवधि 2 ( दो ) वर्ष के लिए एवं विन्दु – 2-5 तक के लिए अनुबंध अवधि 3 ( तीन ) वर्ष के लिए होगी ।
- सभी पद व्यवसाय निषेध ( नन प्रैक्टिशिंग ) है ।
- चयनित अभ्यर्थी का पदस्थापन राज्य या उसके बाहर कहीं भी किया जा सकता है ।
- अनुभव हेतु मात्र Post Qualification Experience की ही गणना की जायेगी ।
- दिनांक10.22 को अधिकतम आयु 45 वर्ष है ।
- प्राधिकार में कार्यरत उम्मीदवारों के लिए आयु में अतिरिक्त 5 वर्ष की छुट होगी ।
- अनुबंध पारिश्रमिक में सभी भत्ता समाहित है । में संगत कोटि ( आरक्षित / गैर आरक्षित ) के पुरुष उम्मीदवारों से
- आवेदन पत्र बियाडा के वेबसाईटbiadabihar.in के द्वारा ऑन लाईन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे । बियाडा के वेबसाईट पर उपलब्ध Link में दिये गये प्रक्रियानुसार ही आवेदन पत्र ऑनलाईन माध्यम से समर्पित होना चाहिए ।
- ऑनलाईन आवेदन स्वीकार करने की तिथि दिनांक10.22 को 10:00 बजे प्रातः से दिनांक 17.10.22 संध्या 5:00 बजे तक होगा ।
- आवेदन हेतु निर्धारत शुल्क 500 / – रूपये ऑनलाईन ही स्वीकार किया जायेगा ।
- बियाडा के पास किसी भी आवेदन को बिना कोई सूचना दिए रदद करने का अधिकार है । इस संबंध में प्रबंध निदेशक का निर्णय अंतिम होगा ।
- किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में न्यायालय क्षेत्र पटना होगा ।
- बिहार राज्य के स्थायी निवासियों के लिए ही आरक्षण की सुविधा लागू होगी , इसके लिए उन्हें आवासीय प्रमाण – पत्र एवं आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा । आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी के लिए बियाडा येवसाईटbladabihar.in/Recruitment देखा जा सकता है ।
DOWNLOAD NOTIFICATION
READ MORE LAW JOBS:- Click Here
Visit Mumbai Port Authority Website:- Click Here
If you are Advocate or Lawyer Read Latest Judgement:- Click Here
If you are Law Aspirants or Judicial Service Aspirants Join Free Test Series:- Click Here
Join Our YouTube Channel:- Click Here