Rajasthan Public Service Commission new notification for appointment to the posts of Protection Officer in Women’s Department| राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा महिला विभाग में प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना
New Delhi :- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा महिला अधिकारिता विभाग के लिए राजस्थान महिला अधिकारिता ( राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम , 2017 के अन्तर्गत संरक्षण अधिकारी ( Protection Officer ) के कुल 04 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । पद अस्थाई है . विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों ( पदों में कमी / वृद्धि की जा सकती है )
अभ्यर्थियों को सचेत किया जाता है कि आवेदन भरने से पूर्व विज्ञापन को पूर्ण रूप से पढ़ लें आयु, जाति एवं अनुसूचित जाति से सम्बंधित प्रावधान को ध्यान पूर्वक देख लें |
Last Date Of online Application :- 09/08/20/2022
Online Apply Portal :- https://rpsc.rajasthan.gov.in/
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं : ( i ) Law Graduate ( LLB ) / Masters in Social Works ( MSW ) from a University established by law in India . ( ii ) Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani Culture .
शैक्षणिक अर्हता | पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा , किन्तु उसे संबंधी प्रावधान | आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा ।
वेतन (पे – मैट्रिक्स लेवल L – 11 ( Grade Pay -4200 / – )
नोट राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन ( Fix Pay ) देय होगा ।
दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये । विज्ञापित पदों के अनुरूप दर्शाये गये
आयु सीमा :- आरक्षित पदों हेतु विभिन्न वर्गो / अन्य विशिष्ट श्रेणियों हेतु आयु सीमा में छूट के प्रावधान अभ्यर्थियों का वर्ग एवं अन्य विशिष्ट श्रेणिया राजा राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरु . राजस्थान की अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला!
DOWNLOAD NOTIFICATION :- CLICK HERE
5B826EC13DF94ADE96BDE0E2AA1725A8News Source : Rajasthan Lok Seva Ayog
Read More article :- Click Here
If You Are Advocate Read LATEST Judgement :- Click Here
If You Are Law Aspirants Join Test Series : Click Here
Our YouTube:- Click Here